ओवैसी के मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाली लड़की को मिली जमानत!

img

नई दिल्ली॥ कर्नाटक राज्य में सीएए और एनआरसी के विरूद्ध आयोजित की गई रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाली अमूल्या लियोना को बेंगलुरु की कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें इससे पहले कोर्ट ने उनको यह कहते हुए जमानत देने से मना कर दिया था कि उनके फिर से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का अंदेशा है।

amulya owesi

गौरतलब है कि लियोना ने फरवरी 2020 में कर्नाटक राज्य में सीएए के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एक सभा में मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। उसके नारा लगाने के बाद खुद असदुद्दीन ओवैसी लड़की को मंच से ऐसा करने के लिए मना करते हुए उन्हें अपने मंच से नीचे उतार दिया था।

पढि़ए-इस तारीख को राम मंदिर का भूमि पूजन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, बन रहा है दुर्लभ संयोग

आपको बता दें कि ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी। पुलिस ने इसके बाद अमूल्या को गिरफ्तार कर लिया था और उन पर देशद्रौह का मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद निरंतर अमूल्या जेल में बंद थी इस बीच वह कई बार अपनी जमानत के लिए अर्जी भी लगा चुकी थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी को हमेशा खारिज कर दिया है।

Related News