विवाह से पहले गर्ल्स इन जरूरी चीजों को खरीदना ना भूलें, आएंगे बहुत काम

img

अजब-गजब॥ विवाह के पश्चात male हो या फिर female, दोनों की जिंदगी में बहुत ज्यादा चेंजेस आते हैं। शादी की शॉपिंग के दौरान कुछ चीजें ऐसी होती है जिनका खरीदना लड़की के लिए बहुत आवश्यक होता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अज्ञात घर में युवती को एडजस्ट करने में दिक्कत होती है। वहीं, यदि एक छोटी सी चीज भी उसके पास न हो तो उसे दूसरों से कहने में शर्म आती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि शादी के बाद कौन सी ऐसी चीजें हैं जो युवतियों के पास जरूर होनी चाहिए।

  • विवाह के बाद लड़की को घर गृहस्थी का काम काज देखना होता है। यहां तक कि घर में मेहमान के होने की वजह से कई बार उठना बैठना या फिर पूजा पाठ के लिए बाहर भी जाना पड़ता है। ऐसे में युवती को चाहिए कि वो फ्लैट स्लीपर का ही प्रय़ोग करें। इसे पहनने से उसे आराम भी मिलेगा और गिरने का डर भी नहीं रहेगा।
  • शादी के बाद युवतियों के पास एक बड़ा हैंड बैग जरूर होना चाहिए जिसमें वह अपनी आवश्यक वस्तुओं-शगुन के पैसे, मेकअप का सामान, चाभियां रख सकें। इसके साथ ही मेकअप बॉक्स, लैपटॉप बैग भी होना चाहिए ताकि आवश्यक के वक्त वो उसे प्रयोग कर सकें।

पढि़ए-इन 5 वजहों से नहीं मिलता सुख-चैन, जानिए इनके बारे में

  • शादी के दौरान लड़की को बहुत थकान हो जाती है यहां तक कि उसे आराम करने का मौका तक नहीं मिलता। ऐसे में युवती को चाहिए कि वो अपने पास फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें ताकि थकान की वजह से बुखार या फिर सिर दर्द होने पर दवा खा सके।
Related News