Glowing Skin: टैनिंग से छुटकारा चाहिए तो इस तरीके से लगाएं नारियल तेल, चमक उठेगी स्किन

img

ठंडी का सीजन अब जल्द ही जाने वाला है। ऐसे में गर्मी का सीजन शुरूई होते ही अधिकतर लोगों को हर सनटैन की समस्या होने लगती है। दरअसल, सनटैन अगर किसी को हो जाता है तो वह जल्दी ठीक नहीं होता। सनटैन होने की डर से कई बार लोग अपने मन पसंद के कपड़े तक नहीं पहन पाते हैं। वहीं अगर ये सनटैन चेहरे पर हो जाता है तो चेहरा डल हो जाता है व फिर काला लगने लगता है। अगर आप भी सनटैन की समस्या से परेशान है तो नारियल तेल से जुड़े इन आसान टिप्स को फॉलो करके कुछ ही दिनों में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

coconut oil

नींबू

नारियल के तेल और नीबू के इस्तेमाल से चेहरे की टैनिंग हटाने को हटाने में मदद मिलती है। नींबू में मौजूद विटामिन सी टैन कम करने में मददगार होता है जबकि नारियल के तेल चेहरे को पोषण देने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट बनाए रखता है।

बेकिंग सोडा

नारियल के तेल और बेकिंग सोडा से बने पेस्ट के इस्तेमाल से टैनिंग से खत्म हो जाती है। इन दोनों चीजों का पेस्ट तैयार करके इसे चेहरे पर लगा लें और 5 मिनट बाद गुनगुने पानी चेहरा साफ़ कर लें। यह उपाय हफ्ते में दो से तीन बार करने के कुछ ही हफ्ते बाद बेहतर रिजल्ट मिलना शुरू हो जायेगा।

मुल्तानी मिट्टी

नारियल तेल के साथ मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाने से भी टैनिंग ठीक होती है। मुल्तानी मिट्टी में नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब ये पैक सूख जाए तो चेहरा नॉर्मल पानी से धो लीजिये और को मॉइश्चराइजर लीजिये।

शहद

नारियल तेल और शहद मिलाकर लगाने से भी टैनिंग दूर होती है और चेहरा सॉफ्ट बना रहता है। इस उपाय को करने के लिए दो चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। कुछ मिनटों बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

आलू का रस

आलू के रस से भी टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है। 2 चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच आलू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में 3 से 4 बार अपनाएं। जल्द रिजल्ट दिखने लगेगा।

Related News