gold and silver price today update : सर्राफा बाजार में तेजी रुख का दौर, निवेशक बरतें ये सावधानी

img

gold and silver price today update। निवेश के लिए ज्यादातर लोग सोने-चाँदी की कीमतों पर नजर रखते हैं। शादी के सीजन की शुरुआत की वजह से सर्राफा बाजार में तेजी का रुख बनता हुआ नजर आने लगा है। शादी के सीजन के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में आई मामूली तेजी से भारतीय सर्राफा बाजार को सहारा मिला है। अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में फिलहाल सोने की कीमत 1,700 डॉलर प्रति औंस के स्तर से ऊपर चली गई है, लेकिन प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों की वजह से इस तेजी को अस्थायी माना जा रहा है।

भारतीय सर्राफा बाजार में मांग में आई तेजी की वजह से आज सोने की कीमत 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार करके 52,560 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि अभी भी सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल से करीब 4,000 रुपये नीचे कारोबार कर रहा है। सोने की अलग-अलग श्रेणियों में आज 279 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 164 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। सोने की तरह ही सर्राफा बाजार में चांदी में भी आज तेजी का रुख बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये चमकीली धातु आज 61,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। (gold and silver price today update)

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 279 रुपये की तेजी के साथ उछल कर 52,560 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 278 रुपये की बढ़त के साथ 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 256 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती दर्ज की गई। (gold and silver price today update)

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 48,145 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 209 रुपये चढ़ कर 39,420 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 164 रुपये मजबूत होकर 30,748 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। (gold and silver price today update)

सर्राफा बाजार में बनी तेजी के माहौल का असर चांदी की कीमत पर भी नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) में 146 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल दर्ज की गई। इस मजबूती के कारण ये चमकीली धातु आज उछल कर 61,500 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। (gold and silver price today update)

शादी के सीजन की शुरुआत के कारण भारतीय सर्राफा बाजार को काफी सहारा मिला है। पिछले 15 दिन के दौरान सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम करीब 2,000 रुपये की तेजी आ चुकी है। हालांकि बाजार में अभी व्यक्तिगत खरीदारी का ही जोर बना हुआ है। ज्यादातर लोग शादी की जरूरत के मुताबिक ही ज्वेलरी की खरीद कर रहे हैं, लेकिन बड़े निवेशक अभी भी बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। इस वजह से सर्राफा बाजार की तेजी को लेकर अनिश्चितता वाली स्थिति बनी हुई है। (gold and silver price today update)

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमत में मामूली तेजी जरूर आई है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों की वजह से इस तेजी को अस्थाई माना जा रहा है। इसलिए शादी के सीजन के बावजूद प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियां बनने पर भारतीय सर्राफा बाजार में कभी भी गिरावट का रुख बन सकता है। सोने और चांदी के कारोबार में बनी वैश्विक अनिश्चितता के कारण निवेशक अभी भी बड़ा निवेश करने से बच रहे हैं। इसलिए जब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने चांदी की कीमत में स्थिरता नहीं आती है, तब तक छोटे निवेशकों को अपनी निवेश योजना काफी सोच समझकर बनानी चाहिए। (gold and silver price today update)

Judicious use of financial Resources In Army : डीएडी के दो दिवसीय नियंत्रक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बोले रक्षा मंत्री

ajj da rashifal : किस राशि पर बरसेगी हनुमानजी की कृपा, पढ़िए HOROSCOPE TUESDAY 15 NOVEMBER 2022 का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं सितारे

UP Information Department advertisement scam : सूचना महकमे के घपले-घोटालों का जिन्न बोतल से बाहर, डायरेक्टर नहीं दे रहे हजरतगंज पुलिस के सवालों का जवाब

Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी

Related News