गोल्ड में आई अच्छी-खासी गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए नए रेट

img

नई दिल्ली॥ गोल्ड की दामों में शुक्रवार को अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोल्ड के भाव में शुक्रवार को 222 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से गोल्ड का भाव 43,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में नर्म रुख के चलते गोल्ड में यह गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि गोल्ड गुरुवार को पिछले सत्र में 43,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

गोल्ड के साथ ही चांदी के दाम में भी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में शुक्रवार को 60 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से चांदी का भाव 48,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को चांदी 48,190 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के भाव में भी शुक्रवार को 222 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। पटेल ने बताया कि गोल्ड की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के कारण घरेलू बाजार में यह गिरावट आई है।

पढ़िए-अमेरिका को रास नहीं आया भारत दौरा, मोदी सरकार के इस फैसले से नाराज हैं ट्रंप?

Related News