Gold Silver Price : सोने के भाव गिर गए, सर्राफा बाजारों में जानें कितना कम हुए दाम

img

Gold Silver Price :  दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज(HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 315 रुपये टूटकर 54,009 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी का पिछला बंद भाव 54,324 रुपये प्रति किग्रा था।शाम को सोने का औसत भाव 217 रुपये गिरकर 50553 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 33 रुपये महंगी होकर 53396 रुपये पर बंद हुई। जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52069 रुपये और चांदी 54997 रुपये हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”अमेरिका के आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक ढंग से ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और डॉलर के मजबूत होने से सोना 1,700 डॉलर प्रति औंस के करीब मंडराता दिखा।”

 बुधवार सुबह का हाल

सर्राफा बाजारों में बुधवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट नजर आ रही है। कल 24 कैरेट सोना 50422 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 348 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी भी 547 रुपये टूट कर 52816 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5832 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 23192 रुपये सस्ती है।

इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50220 रुपये पर है। वहीं, 22 कैरेट 46187, जबकि 18 कैरेट 37817 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29497 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

जीएसटी और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद ये हैं रेट

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1512 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 51934 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 54400 रुपये प्रति किलो रह गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 59840 रुपये में देगा।

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 56899 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47572 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52329 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38951 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42846 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव GST के साथ यह 30381 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33420 रुपये का पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

यह भी पढ़ें-International Literacy Day 2022 : क्यों मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस? जानें इतिहास, महत्व और थीम

Deputy CM Brijesh Pathak: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ीं, एंबुलेंस ने कार में मारी टक्कर

Big Decision: इस साल भी दीवाली पर नहीं फोड़े जायेंगे पटाखे, इतने दिन तक के लिए लगाया गया बैन

National News: भारत-बांग्लादेश की दोस्ती चीन पर पड़ेगी भारी, ऐसे बढ़ रहीं चाइना की मुश्किलें

Related News