इतने ज्यादा कम हो गए हैं सोने के दाम, कीमत जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

img

नई दिल्ली॥ रुपए की मजबूती से गोल्ड के रेट 766 रुपए टूटकर 40,636 रुपए प्रति 10 ग्राम के तक आ गए। कमजोर वैश्विक रुख की वजह से सराफा बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बृहस्पतिवार को व्यापार के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1,148 रुपए लुढ़ककर चांदी के भाव 47,932 रुपए प्रति किलो रह गए। एक दिन पहले बुधवार को चांदी का कारोबार 49,080 रुपए प्रति किलो और गोल्ड 41,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (पीसीजी) एडवाइजरी प्रमुख देवर्ष वकील ने बताया कि अमेरिका और ईरान सैन्य तनाव से पीछे हटने की वजह से अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में कारोबार मंदा रहा। दोनों देशों के शांतिपूर्ण संकेतों के कारण निवेशकों ने ग्लोबल शेयर बाजार की जोखिम पूर्ण खरीद को प्राथमिकता दी। रुपए की मजबूती के कारण सोने के इंटरनेशनल रेट में कमजोरी देखने को मिली। इससे घरेलू सराफा बाजार भी प्रभावित रहा, जिसे अब सहालग सीजन से ही उम्मीद है।

पढ़िए-अभी- अभी- ईरान ने घुमाई अमेरिका की तरफ अपनी मिसाइलें, कमांडर बोला- बदला लेकर॰॰॰

Related News