Gold-Silver Price: शादियों का सीजन आते ही फिर उछले सोने के दाम, चांदी भी हुई मजबूत, जाने अपने शहर का रेट

img

शादियों का सीजन शुरू होते ही gold Silver की कीमतों में भारी उछाल आ गया है। मलमास खत्म होने के बाद से ही सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ सी गई है। सोना-चांदी के भाव एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में अब सर्राफा व्यापारी कयास लगा रहे हैं कि सोने और चांदी कीमतों में आई इस बढ़ोतरी के साथ साप्ताहिक कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

Gold-Silver Price

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज यानी मंगलवार को भी पिछले दिनों अपेक्षा सोने के दामों में उछाल आया है। वहीं चांदी के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर नजर डालें तो सर्राफा बाजार में 08 फरवरी की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत में 147 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा का उछाल देखा गया।

इस इजाफे के साथ आज सोना 48427 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पपहुंच गया है। वहीं चांदी भी सोमवार की तुलना में 191 रुपये प्रति किलो महंगी हुई। 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 61556 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है, जो बीते दिन यानी सोमवार शाम को 61365 रुपये थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किये गए रेट के अनुसार सोमवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है।

IBJA के अनुसार 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का दाम सुबह में 48275 रुपये था जो शाम के समय 48280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। जबकि चांदी में भी मामूली बढ़त देखी गयी थी। इस बढ़त के साथ चंडी 61133 से 61365 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।

Related News