Graduates के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्दी करें, आज है आवेदन की अंतिम तारीख

img

जॉब डेस्क. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत आयोग डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, राजस्व विभाग, जनसंपर्क और वित्त विभाग समेत कई पदों पर भर्तियां करेगा। कुल 330 पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी।

इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार MPPSC की ऑफिशियिल वेबसाइट mppsc.nic.in और mppsc.com पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं। बस उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर यानी कि आज है। इसलिए फटाफट आवेदन कर दें।

बता दें कि आयोग 12 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित कराएगा। ये परीक्षा दो भागों में होगी। इसके तहत एक फेज में जनरल नॉलेज और दूसरे में फिजिकल टेस्‍ट होगा। पहले फेज में सफल होने वाले उम्‍मीदवारों को फिजिल टेस्‍ट में शामिल होंगे।

उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये का शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in और mppsc.com पर जाएं।

यह भी पढ़ें- इस सुपरस्टार का खुलासा- Intimate Scene के दौरान सोनम कपूर ने…., कांपने लगे थे हाथ-पैर

Related News