नौकरी पाने का सुनहरा मौका, Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी

img

नई दिल्ली। ​अगर आप रेलवे में कार्य करने की ख्वाहिश रखते हैं तो ये आपके लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। इसके लिए उसने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेद मांगे हैं।

Railway Recruitment 2022

इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे भर्ती सेल, भुवनेश्वर की आधिकारिक साइट rrcbbs.org.in पर जाकर आज हीऑनलाइन आवेदन कर दें क्योंकि आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इन अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च है। इस भर्ती अभियान द्वारा ईस्ट कोस्ट रेलवे में कुल 756 पदों पर लोगों की भर्ती की जाएगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

आवेदक की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिक के औसत (न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ) प्लस आईटीआई (जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है) मार्क्स लेकर बनाई जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में मात्र सौ रुपये ही जमा करने होंगे।

Related News