कोरोना वैक्सीन को लेकर आई गुड न्यूज, इस तारीख से लगाया जाएगा टीका

img

नई दिल्ली॥ वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी के साये में जी रहा है। कोविड-19 के दोबारा मामले को बढ़ता देख फ्रांस, इटली, बेल्जियम, ब्रिटेन और स्पेन सहित कई मुल्कों ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी हैं। अधिकतर यूरोपीय मुल्कों में कॉफी शॉप, रेस्तरां इत्यादि बन्द कर दिए गए हैं। इस लाइलाज वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं बन पाई है।

विश्व के कई देश कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में लगे हैं, मगर अभी किसी को सफलता नहीं मिल पाई। कई देशों में कोविड-19 का ट्रायल अंतिम चरण में हैं। ऐसे देशों ने जल्द से जल्द वैक्सीन को लांच करने की बात कही है। हालांकि रूस ने दो वैक्सनी बना लेने का दावा किया है। कई देशों ने कहा कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन के नतीजे अच्छे आए हैं।

अब इन सब के चलते ब्रिटेन के अस्‍पतालों में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू की गई है। अस्‍पतालों को बताया गया है कि उन्‍हें ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोराना वायरस वैक्‍सीन का पहला बैच दे दिया जाएगा। हॉस्पिटलों से कहा कि वो दो नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह से कोविड-19 की वैक्सीन को लगाने की तैयारियां शुरू करें।

 

Related News