खुशखबरी : गोबर के बाद अब किसानों “गोमूत्र” खरीदेगी इस राज्य की सरकार, जानिए- प्रति लीटर क्या होगा दाम?

img

रायपुर। सरकार ने गोमूत्र की खरीदने का बड़ा फैसला लेते हुए किसानों के चेहरे पे मुस्कराहट लाने का काम किया है। आपको बतादें की छत्तीसगढ़ सरकार ने गोमूत्र की खरीदने का सैद्धांतिक निर्णय लिया था। जिसके लिए एक कमेटी बनाई गई थी। जिसके जिम्मे गोमूत्र खरीदारी के तरीके और इस पूरी योजना पर रिसर्च करना था। कमेटी ने एक प्रोपोजल तैयार कर सरकार को सौंपा है।

बताते चलें की, छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां भूपेश बघेल सरकार गोमूत्र खरीदने जा रही है। सरकार ने गौमूत्र खरीदने का पूरा खाका तैयार कर लिया है। योजना को भूपेश कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है।

छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय जन त्योहार हरेली के दिन 28 जुलाई को गौमूत्र खरीदी की योजना शुरू होगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार सरकार 4 रुपये लीटर की दर से गौमूत्र खरीदेगी। गौधन न्याय योजना के तहत 2 रुपये किलो गोबर खरीदने के बाद सरकार की ये सबसे महत्वाकांक्षी योजना होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने गोबर खरीदी की। अब गोमूत्र की भी खरीदी करने जा रहे हैं। इससे बड़ा फायदा यह हुआ कि किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि हुई है।

साथ ही सड़क में घूमने वाले मवेशियों पर रोक लगी है। लोग पशुओं को अपने घरों में या गौठानों में बांध कर रखने लगे हैं। गौमूत्र की खरीदी से जो गौवंश खुले रहते है, उन्हें भी बांध कर रखेंगे जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।

वृद्ध को बीच सड़क पर पीटते रहे लोग, बचाने आई बुजुर्ग महिला का कर दिया ऐसा हाल

bollywood actress Salman Khan : इतनी मोटी हो गई सलमान खान की ये हीरोइन, पहचानना हुआ मुश्किल

Related News