खुशखबरी: 3.75 लाख शिक्षकों को CM नीतीश का तोहफा, अब सेवा काल में होंगे तीन प्रमोशन

img

पटना। पौने चार लाख नियाजनों के लिए एक अच्छी खबर है जी हां आपको बतादे की वे शिक्षक जो लंबे समय से सेवा शर्त नियमावली लागू होने का इंतजार कर रहे है उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त की सुविधा देने जा रही है।

आपको यह भी बता दें की मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार नए साल में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सेवा शर्त की सुविधा देने घोषणा कर दी है बता दें की, नियमावली में जो प्रावधान किए जा रहे हैं, उनके मुताबिक हर नियोजित शिक्षक को पूरे सेवा काल में तीन प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। वहीं महिला शिक्षकों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश की सुविधा मिलेगी।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 135 दिनों के मातृत्‍व अवकाश की व्यवस्था है। नियमावली ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए वित्त विभाग, शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के आला अफसरों की टीम एक्शन में है। वहीं शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व पूरे प्रदेश के नियोजित शिक्षकों के हित में सेवा शर्त नियमावली को लागू करने का सरकार प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में गठित तीन सदस्यीय कमेटी के स्तर से नियोजित शिक्षक सेवा शर्त नियमावली का ड्राफ्ट को तैयार किया जा रहा है। जब नियमावली का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा तब उस पर विधि विभाग से परामर्श लिया जाएगा। उसके बाद नियमावली को सरकार लागू करेगी।

Related News