कोरोना वैक्सीन को लेकर आई खुशखबरी, AIIMS में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल सफल

img

नई दिल्ली॥ एक तरफ जहां देशभर में कोरोना का कहर जारी है , वहीं इन सबके बीच दूसरी तरफ कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल पूरा कर लिया गया है।

Corona vaccine

बता दें कि पटना के 44 लोगों के साथ पूरे बिहार के 350 लोगों पर पहले चरण का परीक्षण किया गया था, जो सफल रहा है। इसका किसी पर भी कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। इसकी रिपोर्ट केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय को भेज दी गई है। इसके बाद अब पटना एम्स ने दूसरे चरण के परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दूसरे चरण के वैक्सीन का डोज 50 लोगों को दिया जाएगा। इसके लिए 12 साल से लेकर 65 साल तक के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पटना एम्स की ओर से मोबाइल नंबर 9471408832 जारी किया गया है जिस पर कॉल करके इच्छुक लोग दूसरे चरण के परीक्षण में भाग ले सकते हैं। पहले ट्रायल का परीक्षण 18 से 55 वर्षो के लोगों पर किया गया है, जिसमें वैक्सीन का साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है। इसके बाद अब दूसरे चरण के परीक्षण को अनुमति दे दी गई है।

Related News