किसानों की बल्ले बल्ले, केजरीवाल सरकार अन्नदाताओं को देगी 50-50 हजार रुपए

img

मुख्यमंत्री केजरीवाल की सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार उन किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए का मुआवजा देगी जिनकी फसल बारिश के चलते खराब हो गई।

Kejriwal

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली के कुछ किसान मुझसे मिलने आए थे। बारिश के कारण उनकी फसलें खराब हो गई हैं। मैंने उनसे कहा कि हर परेशानी में हम आपके साथ खड़े हैं। हमारी सरकार जब से आई है परेशानी आने पर 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मुताबिक मुआवजा हमने दिया है।

साथ ही केजरीवाल ने आगे कहा कि अबकी बार भी जिन किसानों को हानि हुई है उन्हें 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए हमने सर्वे शुरू कर दिया है।

सीएम दिल्ली ने कहा कि लगभग डेढ़ माह के भीतर सबको मुआवजा मिल जाएगा। अगर किसान की फसल खराब हुई है तो परेशान ना हो हम आपके साथ खड़े हैं। पूरा मुआवजा जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

 

Related News