उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बढ़ेगी इतना वेतन, मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश

img

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्करों के लिए राहत खबर आई है। दरअसल, योगी सरकार कार्यकर्ताओं एक बार फिर बढ़ने जा रहा है। सीएम योगी ने पोषण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की।

CM YOGI ADITYNATH

सीएम योगी ने कहा कि एक माह पहले हमने कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बकाए का पेमेंट किया जाए। विभाग ने जो एक्शन लिया, उसे लोगों ने बढ़ा हुई राशि समझी। ये तो पिछला वाला था। अभी हमने उनको और भी देने जा रही है। 1.23 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल तथा 1.83 लाख इन्फेन्टोमीटर वितरण कार्यक्रम में सीएम आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि स्मार्ट फोन से ये कार्यकर्ता और भी स्मार्ट बनेंगी।

तो वहीं इससे शिशु-मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। सीएम ने कहा कि 4 वर्ष पहले यही कार्यकत्रियां धरना-प्रदर्शन के लिए बदनाम थीं किंतु मैं आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम की ताकत को जानता था। हमने इस ताकत को महामारी के दौरान आजमाया और यूपी का मॉडल पूरे दुनिया में सराहा गया।

आपको बता दें कि सीएम उप्र ने बीते दिनों वर्करों के बकाए की पेमेंट के आदेश दिए थे। जिसके उपरांत विभाग ने सन् 2019 में जारी निर्देशों को लागू करते हुए प्रोत्साहन राशि दिए जाने के मानक तय कर दिए। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी वर्करों को मानदेय के अतिरिक्त हर माह 1500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को 1250 रुपए एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रतिमाह रू. 750 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Related News