ईशान किशन के लिए आई खुशखबरी, मुंबई इंडियंस में जल्द होगी वापसी, रोहित शर्मा ने दिए ये संकेत

img

यूएई में निरंतर तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम फिर जीत की राह पर है। MI ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावना को बरकरार रखा है। रोहित शर्मा ने हालांकि ईशान किशन की टीम में वापसी के संकेत दिए।

rohit sharma

खराब फॉर्म से गुजर रहे ईशान किशन को MI ने पंजाब किंग्स के विरूद्ध प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी. ईशान की जगह सौरभ तिवारी को चुना गया और उन्होंने 45 रन की पारी खेलकर अपने चयन को सही साबित किया। हालांकि इशान किशन के लिए मुंबई इंडियंस के दरवाजे अभी भी खुले हैं।

हिटमैन शर्मा ने युवा बल्लेबाज ईशान किशन को इस मैच से बाहर रखने के फैसले को बहुत मुश्किल करार दिया। रोहित शर्मा ने कहा, ‘ईशान को आउट करना मुश्किल फैसला था लेकिन हमें लगा कि टीम को बदलाव की आवश्यकता है। वो बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हैं।

बहुत खराब रहा किशन का प्रदर्शन

IPL का 14वां सीजन ईशान किशन के लिए काफी खराब साबित हुआ है। किशन ने इस सीजन में सिर्फ 13 की औसत से 8 मैच खेलकर 107 रन बनाए हैं। किशन IPL 14 में कोई अर्धशतक नहीं बना पाए हैं।

हालांकि ईशान बीते सत्र में मुंबई इंडियंस के सबसे कप्तान बल्लेबाज साबित हुए थे। ईशान किशन ने IPL 2020 में 57 की औसत से 516 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ईशान किशन को भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।

Related News