मुंबई वालों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से दौड़ेंगी सभी लोकल ट्रेनें

img

मध्‍य रेलवे और वेस्ट रेलवे रेलवे, मायानगरी मुंबई में अब अपनी उपनगरीय सर्विसों को को 100 % क्षमता के साथ बहाल करने जा रहा है। कोविड-19 आपदा के संकट काल में मुंबई लोकल में यात्रियों के बैठने की क्षमता कम कर दी गई गई थी, मगर अब 28 अक्‍टूबर से 100 % यात्री सफर कर सकेंगे।

Railway Board Dehradun

जानकारी के मुताबिक जो भी यात्री इन लोकल रेलगाड़ियों में सफर करेंगे, उनको पहले की तरह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों में इन लोकल रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिसे देखते हुए 100 % क्षमता के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है।

मुंबई में अभी तक टोटल 3,141 लोकल रेलगाड़ी चलेंगी। जिसमें मध्‍य रेलवे की 1774 तो वेस्ट रेलवे रेलवे की 1,367 लोकल ट्रेनें शामिल हैं। अवगत करा दें कि वर्तमान मध्‍य रेलवे की 1,702 तो वेस्ट रेलवे रेलवे की 1304 लोकल रेलगाड़ियों संचालित हैं। इसका अर्थ है कि अब 72 ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है।

वैसे अभी तक लोकल रेलगाड़ी में केवल सरकारी कर्मचारियों को यात्रा करने की अनुमति थी, इसके साथ ही वे लोग जो अहम सर्विसों से जुड़े हुए है। सामान्‍य जनता में वे लोग सफर कर सकते थे, जिन्‍होंने कोविड-19 की दोनों खुराक लगवा ली थीं और 14 दिन वैक्‍सीन लगवाने के बाद पूरे किए हों। इसके अलावा वे लोग जो 18 साल से कम आयु के हो।

Related News