3 लाख से ज्यादा डिफॉल्‍टर किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ऐसा एलान कि जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

img

नई दिल्ली॥ डिफॉल्‍टर किसानों को लेकर गुड न्यूज आई है। दरअसल, फसली लोन से जुड़े करीबन 3.5 लाख डिफॉल्‍टर किसानों को भी अब फसली ऋण (लोन/उधार) मिल सकेगा। राजस्थआन सरकार ने इन किसानों को भी शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसली लोन देने का फैसला लिया है।

Farmer

ये किसान फसली ऋण विलंब चुकाने के चलते डिफॉल्टर की श्रेणी में आ गए थे। आपको बता दें कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुताबिक, अब ऐसे किसान ऋण की रकम और ब्याज चुका कर फिर से लोन लेने के पात्र हो जाएंगे।

ऐसे किसान मूल रकम के समान फसली उधारी फिर से ले सकेंगे। किसान संगठन इन किसानों को फसली ऋण दिए जाने की मांग लगातार उठा रहे थे। राज्य सरकार ने किसानों के फायदे को देखते हुए ये खास फैसला लिया है। राजस्थान में खरीफ सीजन के लिए किसानों को फसली लोन देने का काम लगातार जारी है।

Related News