दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने हटाया ये टैक्स

img

नई दिल्ली॥ राजधानी में शराब एक बार से सस्ती हो गई है। केजरीवाल सरकार का शराब पर से 70 फीसदी स्पेशल कोविड-19 फीस समाप्त करने का फैसला बुधवार से प्रभावी हो गया है। बीते महीने शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 फीसदी स्पेशल वायरस फीस लगाने का फैसला किया गया था।

COVID-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित सरकार ने अतिरिक्त राजस्व के लिए यह शुल्क लगाया गया था। बहरहाल, सरकार ने शराब पर वैट को 20 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। बता दें कि, बीते रविवार को ही दिल्ली सरकार ने सभी श्रेणियों की शराब पर अधिकतम खुदरा मूल्य पर लगाई गई 70% स्पेशल कोविड-19 फीस को वापस लेने और शराब पर वैट 20 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी करने का फैसला किया था।

पढि़ए-हिंदुस्तान की सेना जैसा कोई नहीं- चीनी एक्सपर्ट

जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल सरकार ने चार मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही 150 सरकारी शराब के ठेकों को खोलने की इजाजत दे दी थी। इसके अगले दिन उसने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस लगा दी थी।

Related News