ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज! सरकार के इस कदम से आपको होगा सीधा फायदा

img

भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जल्द ही रेलगाड़ियों से खास प्रकार के  टैग हटाए जाने और बढ़ा हुआ किराया (increased fare) घटाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से आम जनता को बड़ा फायदा है।

रेल मंत्री ने कहा कि दो महीने में राष्ट्र में रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकारों से चर्चाएं की जा रही है। इसके बाद लोगों को कोविड-19 पीरियड से पहले की व्यवस्था के अनुरूप कम किराया चुकाना होगा।

पहले की तरह यात्रियों को मिलेगी छुट

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सीनियर सिटीजन्स, दिव्यांगों और विशेष श्रेणी के यात्रियों को पहले की भांति किराए में छूट भी मिलने लगेगी। अवगत करा दें कि बीते मंगलवार को झारसुगुड़ा दौरे पर अश्विनी वैष्णव वहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए मांग पत्र पर हुई कार्रवाही की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे।

पोस्ट ऑफिसों से रेल टिकट खरीद रहे हैं लोग

भारत के रेल मंत्री ने बताया कि भारत के 25 हजार से ज्यादा डाकघरों में रेल टिकटों की भी बिक्री हो रही है। लोग इसमें रुचि दिखा रहे हैं। इसका आकार और बढ़ाया जाएगा।

Related News