UBER और Swiggy में काम करने वालों के लिए अच्छी खबर!

img

नई दिल्ली॥ नए लेबर लॉ में सरकार लाखों UBER-OLA कैब ड्राइवर्स और स्विगी कर्मचा‎रियों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा शुरू करने जा रही है। पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमिटी ने इसका फैसला लिया। बहुत जल्द इसे नए लेबर लॉ में शामिल किया जाएगा। इन गिग वर्कर्स के लिए केन्द्र सरकार अपंगता कवर, हेल्थ और मैटर्निटी बेनिफिट्स के लिए बेहतरीन योजना लेकर आ सकती है।

बता दें केंद्र सरकार ने पुराने 43 लेबर लॉ को हटाकर चार लेबर CODE लाने का निर्मय़ लिया है। इनमें एक CODE सोशल सिक्यॉरिटी को लेकर भी है। पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमिटी सोशल सिक्यॉरिटी को लेकर बेहद गंभीर है। लेबर CODE के तहत सोशल सिक्यॉरिटी के अंतर्गत गिग वर्कर्स को मेडिकल सर्विस, मैटर्निटी बेनिफिट्स का लाभ देने पर सहमति बनी है।

वर्तमान में गैर संगठित क्षेत्रों के मजदूरों के लिए सोशल सिक्यॉरिटी ऐक्ट 2008 के तहत इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन का प्रस्ताव नहीं है। लेबर CODE में इसे भी दूर किया जाएगा। रजिस्टर्ड अन-ऑर्गनाइज्ड वर्कर्स को आधार नंबर के आधार पर एक अनोखा नंबर दिया जाएगा।

पढ़िए-किसानों के लिए खुशी की खबर, इस योजना में भी सरकार बैंक खाते में भेजती है रकम!

Related News