खुशखबरी- सरकार ने की बड़ी घोषणा, 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल

img

पेट्रोल-डीजल को लेकर झारखंड से राहत भरी खबर आ रही है, नई ईयर में झारखंड में पेट्रोल-डीजल 25 रुपये सस्ता होगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये ऐलान किया है। लेकिन इस सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ केवल बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि 26 जनवरी से राज्य में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल-डीजल 25 रुपए सस्ता मिलेगा।

petrol

ज्ञात करा दें कि झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी लगातार ईंधन पर वैट की दरें कम करने की मांग कर रहा था. एसोसिएशन सरकार से पेट्रोल पर 5 फीसदी वैट घटाने की मांग कर रहा था।

उनका कहना है कि अगर सरकार वैट की दर 22 फीसदी से कम होकर 17 फीसदी कर दे तो लोगों को बड़ी राहत हासिल होगी. पेट्रोलियम डीलर्स का कहना था कि राज्य के पड़ोसी प्रदेश उप्र, वेस्ट बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल के भाव कम है. ऐसे में राज्य से चलने वाले वाहन पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है।

 

Related News