खुशखबरी : अब इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा 28 फीसदी महंगाई भत्ता

img

चंडीगढ़। राज्य कर्मचारियों को सौगात देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का ऐलान किया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते में पिछले एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 से लंबित डीए में की गई बढ़ोतरी भी शामिल।

indian currency

प्रवक्ता के अनुसार राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों और 2.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। हालाँकि सरकार के इस फैसले से राजकोष पर प्रतिमाह 210 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भर पड़ेगा गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के डीऐ में 28 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। यह बढ़ोतरी डेढ़ साल बाद की गयी। केंद्र सरकार के इस फैसले से केंद्र के करीब 1.14 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये गए डीए और डीआर से सरकारी खजाने पर 34,401 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

बताते चलें कि इससे पहले शुक्रवार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने डिजिटल इंडिया-डिजिटल हरियाणा की ओर बढ़ते हुए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल’ का शुभारंभ किया। साथ ही 1200 करोड़ के प्रोजेक्ट पर भी मुहर लगाई। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसें-पोलीफिल्म फैक्ट्रियां भी हरियाणा में स्थापित होंगी। मालूम हो कि सीएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जींद, रोहतक, करनाल और पानीपत में चार परियोजनाओं की स्थापना के लिए किसानों की सहमति के साथ ई-भूमि के माध्यम से 29.19 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई।

Related News