अच्छी खबर: देर रात यहां शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, रोज मिलेंगे 4 हजार सिलेंडर

img

इंदौर॥ बीते 13 दिनों से निरंतर कार्य कर रहे श्रमिकों, तकनीशियनों और इंजीनियरों की मेहनत आखिरकार मंगलवार देर रात रंग लाई। जैसे ही पीथमपुर स्थित इस प्लांट में बनी ऑक्सीजन के 100 फीसदी शुद्ध होने की घोषणा हुई, सभी के चेहरे खुशी से खिल गए। अब सुबह से यहां सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरने का काम शुरू होगा और हर दिन करीब 4 हजार सिलेंडर भरे जा सकेंगे।

Oxygen

पीथमपुर में निरंतर 13 दिन यानी करीब 312 घंटे से चल रही करीब सवा सौ लोगों की मेहनत मंगलवार रात को जाकर सफल हुई। देर रात जांच के बाद यहां की ऑक्सीजन की शुद्धता जैसे ही मीटर में सौ फीसदी दिखना शुरू हुई, लोग खुशी से झूम उठे। देर रात को ही सिलेंडर रैक पर लगा दिए गए, जिससे 40 मिनट में एक साथ सौ सिलेंडर भरे जा सकेंगे।

एमसीएल के इस प्लांट से हर दिन करीब चार हजार सिलेंडर की सप्लाय हो सकेगी। ऑक्सीजन की जांच के दौरान मौके पर औद्योगिक केंद्र विकास निगम के एमडी रोहन सक्सेना व अन्य अधिकारियों के साथ ही प्लांट हेड तकनीकी एनके सिंह, एडमिन हेड मदन अग्रवाल और टेक्निकल हेड विपिन नामदेव मौजूद थे।

 

Related News