Good News- 45 रुपये 79 पैसे लीटर हो जाएगा पेट्रोल-डीजल? मोदी सरकार कर रही॰॰॰

img

मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के भावों को कम करने पर निरंतर सुझाव कर रही है। यदि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सुझावों पर यदि GST काउंसिल अमल करती है तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आधी हो जाएगी।

petrol

अभी हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री ने बताया था कि उनका मंत्रालय GST काउंसिल से पेट्रोलियम उत्पादों को अपने दायरे में शामिल करने का निरंतर अनुरोध कर रहा है, क्योंकि इससे लोगों को लाभ होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दे चुकी हैं।

पेट्रोल-डीजल के रेट पर पड़ेगा ये प्रभाव

  • GST की उच्च दर पर भी पेट्रोल-डीजल को रखा जाए तो मौजूदा कीमतें घटकर आधी रह सकती हैं।
  • यदि GST काउंसिल ने कम स्लैब का विकल्प चुना, तो कीमतों में कमी आ सकती है।
  • भारत में चार प्राथमिक GST दर हैं – 5 %, 12 %, 18 % और 28 %
  • यदि पेट्रोल को 5% GST वाले स्लैब में रखा जाए तो यह पूरे देश में 37.57 रुपये लीटर हो जाएगा और डीजल का रेट घटकर
    38.03 रुपए रह जाएगा।
  • यदि 12 % स्लैब में ईंधन को रखा गया तो पेट्रोल की कीमत होगी 40 % और डीजल मिलेगा 40.56 रुपये।
  • यदि 18 % GST वाले स्लैब में पेट्रोल आया तो कीमत होगी 42.22 रुपये और डीजल होगा 42.73 रुपये।
  • वहीं यदि 28 % वाले स्लैब में ईंधन को रखा गया तो पेट्रोल 45.79 रुपये रह जाएगा और डीजल होगा 46.36 रुपये।

 

Related News