खुशखबरी! सोने के दाम में आई जोरदार कमी, फ़ौरन करिए चेक, 10 ग्राम Gold हो गया इतना सस्ता

img

दीवाली से पहले सोने के दाम में कमी हर किसी को खुश करने जा रही है, आपको बता दें कि त्यौहारी सीजन में सोने चांदी के भाव..(Gold Silver Price Today) में उतार-चढ़ाव जारी है….ऐसे में अगर खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है.

gold-silver

आपको बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है…वहीं चांदी की कीमतें (Silver price)…0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं.

आपको बता दें कि साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था….आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 48,141 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है…यानी अब भी करीब 8059 रुपये सस्ता मिल रहा है.

Related News