खुशखबरी- बिहार के ये 3 जिले हुए कोरोना से पूरी तरह मुक्त, जानें नाम

img

बिहार से कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी व राहत भरी खबर प्रकाश में आई है। दरअसल, राज्य के 3 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। सरकार की मेहनत कहें या जनता की जागरूकता द्वारा ये परिणाम आया है।

जानकारी के मुताबिक राज्य का पहला कोविड-19 मुक्त जनपद बक्सर था इसके उपरांत जहानाबाद और बांका भी महामारी मुक्त हुए हैं। 6 से ज्यादा जनपदों में केस तेजी से कम हो रहा है जिससे उम्मीद है कि आने वाले हफ्ते राज्य के 10 से ज्यादा जिले कोरोना मुक्त हो जाएंगे।

हालांकि इस बीच टेंशन वाली बात ये भी है कि महामारी के नए मामले में 24 घंटे में बढ़ोत्तरी हुई है। 24 घंटे में कोरोना के नए मामले का आंकड़ा 61 से 85 पहुंच गया है।

अवगत करा दें कि बांका जिले में वर्तमान में टोटल 7370 लोग कोविड पॉजटिव हुए हैं इसमें 7258 पीड़ितों ने वायरस को मात दी है जबकि 112 लोगों की मौत हो गई। अब सक्रिय केसों का आंकड़ा जीरो पर है और नये केस भी नहीं आ रहे हैं। तो वहीं जहानाबाद़़ (jehanabad) में अब तक टोटल 10763 लोग कोरोना पॉजटिव (corona positive) हुए हैं जिसमें 10654 ने कोरोना को हरा दिया है, 109 संक्रमितों की मौत भी हुई है। अब आंकड़ा सक्रिय केसों का शून्य है।

Related News