Google कर रहा रूस में काम बंद करने की तैयारी, इस बिजनेस को किया बंद

img

मॉस्को, 23 मार्च। अमेरिकी टेक जायंट गूगल (Google) अभी भी रूस (Russia) में काम कर रहा है। हालांकि,गूगल ने यूटयूब (Youtube) के लिए रूस में अपने एडवरटाइजिंग बिजनेस (Advertising Bussiness) को बंद कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यूटयूब ने रूसी रक्षा मंत्रालय के चैनल को भी बंद कर दिया है। इसके अलावा गूगल रूस में अपनी सर्विस को बंद करने की भी तैयारी में है।

Google

हालांकि, गूगल (Google) ने इसके लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है। गूगल अपने कर्मचारियों को रूस से निकाल रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल सर्च प्रोडक्ट को रूस में जारी रख सकता है।गूगल अभी भी रूस में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है। कंपनी ने मार्च की शुरुआत में अपने एडवरटाइजिंग बिजनेस (Advertising Bussiness) को बंद कर दिया था। (Youtube)

गूगल (Google) के चीफ लीगल ऑफिसर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि एडवरटाइजिंग बिजनेस (Advertising Bussiness) बंद करने के बाद भी कंपनी की प्रमुख सर्विस जैसे सर्च और मैप्स अभी भी रूस में काम कर रहे हैं। रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद गूगल लगातार कार्रवाई कर रहा है। कंपनी ने रूसी प्रोपगैंडा फैलाने का आरोप लगाकर आरटी और दूसरे चैनल्स को रूस से बाहर यूट्यूब पर बैन कर दिया। गूगल ने न्यूज सर्च में से भी इन न्यूज आउटलेट्स पर बैन लगा दिया है। (Youtube)

Relationship Tips: भूल कर भी पार्टनर को नहीं बतानी चाहिए ये बातें, वरना मुश्किल में पड़ जायेगा रिश्ता

Dr Michiaki Takahashi का Doodle बनाकर Google ने दिया सम्मान, वैक्सीन के क्षेत्र में दिया था अहम योगदान

Hero MotoCorp पर इनकम टैक्स की रेड, एमडी पवन मुंजाल के घर पर भी छापेमारी

Dirty Movie देख जागा चाचा के अंदर का शैतान, भतीजे को उतार दिया मौत के घाट

Gold Smuggling: 3 लोगों ने सोने की तस्करी के लिए उठाया खौफनाक कदम, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

 

Related News