GOOGLE इस शख्स को नहीं दे पा रहा था मनचाही सैलरी, छोड़ी नौकरी कर ली ये दुकान, अब कमा रहा 50 लाख महीना

img

नई दिल्ली॥ GOOGLE जैसी मशहूर कम्पनी में नौकरी करने की चाहत करीबन हर मनुष्य की होती है। लेकिन कोई GOOGLE की अच्छी खासी नौकरी छोड़कर समोसे-कचोरी बेचने लगे तो आपको ये जानकर जरूर हैरानी होगी। कुछ ऐसी ही कहानी है मुनाफ कपाड़िया की।

munaf

मुंबई के रहने वाले मुनाफ ने समोसे बेचने के लिए GOOGLE की नौकरी छोड़ दी। हालांकि, इस कार्य से मुनाफ को अच्छी कमाई हो रही है मुनाफ कपाड़िया गुगल में अकाउंट स्ट्रैटजिस्ट के पद पर थे और जॉब करते हुए मसूरी, हैदराबाद फिर मुंबई आ गए।

नौकरी के साथ ही मुनाफ ने टीबीके नामक कम्पनी से डिलीवरी किचन की शुरुआत की और ऑनलाइन ऑर्डर लेने लगे। इस किचन में मुनाफ ने अपनी मां नफीसा के हाथ से बने व्यंजन बेचने शुरू कर दिए। मुनाफ बोहरा कौम से हैं, इसलिए मेन्यू में बोहरा थाली भी रखी। इनका स्वाद लोगों को पसंद आने लगा। बाताया जा रहा है कि मुनाफ की मंथ्ली इनकम 50 लाख के पार है।

 

Related News