Google Pay : अगर भूल गए हैं UPI PIN तो कैसे बदले, यहां जानें सबसे आसान तरीका

img

कोरोना महामारी के समय में बहुत सारी चीजें बदल गयी हैं। जिंदगी जीने के तरीके के साथ ही पैसे के लेनदेन का तरीका भी बदल गया है। अब लोग डिजिटल पेमेंट ज्यादा विश्वास करने लगे हैं। डिजिटल पेमेंट के लिए भारत में सबसे अधिक Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। पेमेंट करने के लिए जो सबसे अहम है वह है UPI पिन। आप ये पिन भूल जाएं तो आपके लिए मुश्किल पैदा हो जाएगी और आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे। अगर आप भी अपने Google Pay का यूपीआई पिन भूल गए हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इसे चेंज करके दोबारा से UPI पिन डाल सकते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं UPI PIN को कैसे चेंज किया जा सकता है।

Google Pay

ऐसे बदलें UPI PIN

Google Pay में UPI PIN बदलने के लिए सबसे पहले App को ओपन करें।
इसके बाद ऊपर की तरफ राइट कॉर्नर में दिख रही अपनी फोटो पर क्लिक करें.
अब यहां आपको बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टाइप करें।
अब आप उस बैंक अकाउंट को सलेक्ट करें जिसका आपको पिन बदलना है।
इसके बाद Forgot UPI PIN पर टाइप करें।
अब यहां अपने डेबिट कार्ड की expiry डेट के साथ आखिरी के छह डिजिट एंटर करें।
आप अब यहां नया UPI PIN क्रिएट कर सकते हैं।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी डालने के बाद आप नया पिन जनरेट कर सकेंगे।

Related News