Google Play Ptore ने बैन किया ये भयानक ऐप, फौरन करें डिलीट, पांच लाख लोगों ने किया है इंस्टाल

img

यदि आप Android मोबाइल यूजर हैं तो आपको अलर्ट रहने की आवश्यकता है। गूगल प्लेस्टोर (Google Play Ptore) पर एक ऐसा ऐप मिला है, जो भयावह मैलवेयर से ग्रसित था। खास बात यह है कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 लाख से अधिक डाउनलोड्स मिल चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार ऐप्लिकेशन में जोकर मालवेयर पाया गया है।

These 10 apps are dangerous - Google Play Ptore

सभी यूजर्स (Google Play Ptore) को इस ऐप को फौरन डिलीट करने की सलाह दी जा रही है, नहीं तो उन्हें बहुत हानि हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इतनी भारी तादाद में यूजर्स के लिए खतरा पैदा करने वाले ऐप्लिकेशन का नाम कलर मैसेज है। यह ऐप्लिकेशन SMS टेक्सिंग को इमोजी के जरिए अधिक मजेदार बनाने का दावा करता है।

गूगल प्ले स्टोर (Google Play Ptore) पर यह ऐप्लिकेशन पहली नजर में सेफ लगता है। मगर मोबाइल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस फर्म Pradeo की टीम ने पाया कि कलर मैसेज वास्तव में जोकर मैलवेयर की चपेट में है। सिक्योरिटी फर्म ने इस जोकर मालवेयर को फ्लीसवियर की श्रेणी में रखा है। इस ऐप का मुख्य कार्य उपयोगकर्ताओं की अनुमति के बिना प्रीमियम सेवा की सदस्यता लेना है।

चौंकाने वाली बात यह है कि मालवेयर डिटेक्शन करीब एक साल पुराना है मगर फिर भी यह 16 दिसंबर तक गूगल प्ले स्टोर (Google Play Ptore) पर मौजूद था। हालांकि,प्लेस्टोर ने ऐप को स्टोर से प्रतिबंधित कर दिया है।

इस देश में Omicron से हो गई इतने लोगों की मौत, सरकार ने कहा- गारंटी नहीं दे सकते कि…

Chanakya Niti : गांठ बांध लें चाणक्य की इन 5 बातों को, कभी नहीं होंगे असफल

भारी हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुआ वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने वाला बिल पास

भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत, महिला ने इस तरह के वीडियो को वायरल करने का लगाया आरोप

इस नेता को कहा जाता है गुजरात का योगी, जानें क्यों सोशल मीडिया पर बटोर रहे हैं सुर्खियां

Related News