Google ने इन यूजर्स को दी चेतावनी, फौरन अपडेट करने को कहा

img

नई दिल्ली॥ Google ने अपने क्रोम ब्राउजर उपभोक्ताओं को सतर्क करते हुए धमकी दी है। Google ने क्रोम इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स से फौरन ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के लिए कहा है। कम्पनी की तरफ से दी गई इस चेतावनी की वजह Google क्रोम से जुड़ी एक खामी है।

Google ने यूजर्स को तीन अलग-अलग जीरो-डे प्रॉब्लम्स से बचाने के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट किया है और फौरन ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है। कम्पनी ने कहा है कि उन्हें वक्त रहते गड़बड़ी का पता चल गया और उनकी ओर से खामी को दूर कर दिया गया है और लेटेस्ट अपडेट 80.0.3987.122 रोलआउट किया गया है।

ऑफिशल ब्लॉग पोस्ट में Google ने लिखा, कम्पनी की तरफ से क्रोम 80 में हाई-लेवल प्रॉब्लम्स कन्फर्म की गई हैं। इस गड़बड़ियों का फायदा उठाकर हैकर्स लोगों को फंसा सकते थे और फेक वेबसाइट्स पर रिडायरेक्ट कर सकते थे। यहां तक कि पूरे कम्प्यूटर सिस्टम को इसके जरिए निशाना बनाया जा सकता था।

Google ने बताया कि एक प्रॉब्लम सीवीई-2020-6418 की वजह वी8 जावा स्क्रिप्ट में हुआ एक तरह का कन्फ्यूजन रही। हैकर्स की ओर से इस स्क्रिप्ट को ऐक्टिवली इस्तेमाल किया जाता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सुरक्षा से जुड़ी खामी का पता प्रोडक्ट वेंडर या सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स को को नहीं चला लेकिन इसका फायदा हैकर्स आसानी से उठा सकते थे।’

इस खामी का पता Google सिक्यॉरिटी टीम के आंद्रे बर्गल ने लगाया, जिन्हें रिवॉर्ड के तौर पर 5000 डॉलर भी दिए गए हैं। क्रोम ब्राउजर लेटेस्ट अपडेट आते ही अपने आप यूजर्स को नोटिफिकेशन दिखा देता है लेकिन आप चाहें तो मैनुअली भी अपडेट प्रोसेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर Google क्रोम ब्राउजर ओपन करें।

पढ़िए-जानिए 29 फ़रवरी में क्या है ख़ास, अगर लीप ईयर नहीं मनाया तो धरती पर आएगा ये संकट

इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिखने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करें, जिससे ड्रॉप डाउन मेन्यू आपको दिखेगा। इस मेन्यू से हेल्प और वहां अबाउट Google क्रोम मेन्यू में जाएं। इस पेज को ओपन करते ही अपडेट शुरू हो जाएगा। एक बार अपडेट हो जाने के बाद क्रोम को रीलॉन्च करना होगा।

Related News