सरकार ने आज से बंद किया ये बड़ा बैंक, चेक करें आपका तो नहीं है खाता इसमें

img

लक्ष्मी विलास बैंक पर 17 नवम्बर को 30 दिनों के लिए मोरेटोरियम लगाया गया था। किंतु ठीक 10 दिन के बाद 27 नवम्बर को इस बैंक का नामोनिशान मिट जाएगा। मोदी सरकार ने संकटग्रस्त लक्ष्मी विलास बैंक के DBS इंडिया में विलय को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत लक्ष्मी विलास बैंक का अस्तित्व 27 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा।

PEOPLE

विलय नियम के अनुसार 27 नवम्बर को लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर एक्सचेंज से डीलिस्ट हो जाएंगे। लक्ष्मी विलास बैंक के सभी ब्रांच का नाम बदलकर DBS इंडिया हो जाएगा। 94 वर्ष पुराने लक्ष्मी विलास बैंक का नाम खत्म हो जाएगा और साथ ही इसकी इक्विटी भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। अब इस बैंक का पूरा डिपॉजिट DBS India के पास चला जाएगा।

आपको बता दें कि इस बैंक की शुरुआत तमिलनाडु के करूर में कुछ कारोबारियों ने मिलकर की थी। शुरुआत में यह बैंक छोटे बिजनेस को लोन देता था, और फिर धीरे-धीरे बैंक का दायरा बढ़ा। बैंक की वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार 7 लोगों ने मिलकर इस बैंक की शुरुआत की थी।

भारतीय कम्पनीज एक्ट 1913 के अंतर्गत 3 नवम्बर 1926 से लक्ष्मी विलास बैंक ने बैंक की तरह काम करना शुरू किया था। उसके बाद 10 नवम्बर 1926 को बिजनेस शुरू करने का सर्टिफिकेट मिला था। लक्ष्मी विलास बैंक को 19 जून 1958 को RBI से बैंकिंग लाइसेंस मिला था और 11 अगस्त 1958 को यह शेड्यूल कमर्शियल बैंक बन गया।

 

Related News