सरकार ने दिया बड़ा झटका, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से होगी कटौती, किसे कितना देना होगा, यहां जानिए

img

नई दिल्ली॥ राजस्थान राज्य की सरकार ने सरकारी वर्करों की सैलरी से की जाने वाली कटौती को बढ़ा दिया है। वित्त विभाग के रूल्स डिवीजन द्वारा बुधवार को जारी किये गये आदेश के मुताबिक, 1 जनवरी 2004 से पहले नियुक्त कर्मचारियों की मई से हर महीने की सैलेरी से पहले की तुलऩा में अधिक़़ राशि की कटौती होगी, ये बढ़ोतरी मासिक सब्सक्रिप्शन की राशि में की गई है। ये कटौती बेसिक पे के आधार पर भिन्न-भिन्न दर से सैलरी से की जाएगी।

Monay

बेसिक पे – पहले कटौती – अब कटौती

18 हजार रुपए तक – 242 रुपए – 265 रुपए

18000-33500 रुपए तक – 402 रुपए – 440 रुपए

33500-54000 रुपए तक – 602 रुपए – 658 रुपए

54 हजार से ज्यादा – 800 रुपए – 875 रुपए

5वां और 6ठा वेतनमाऩ ले रहे कर्मचारियों के लिए भी इतनी कटौती की गई है। प्रदेश के करीब 8.5 लाख सरकारी कर्मचारियों पर इसका असर पड़ेगा।

पढि़ए-चीन अब नहीं दिखा पाएगा अकड़, हिंदुस्तान ने किया ये बड़ा काम

वित्त विभाग के अफसरों ने बताया कि पेंशनर्स मेडिकल फंड के लिए इस कटौती को बढाया गया है। करीबन पौने चार लाख पेंशनर्स अपनी मेडिकल सर्विसों के लिए आरपीएमएफ पर निर्भर हैं। जबकि ये कोष वित्तीय क्राइसिस से गुजर रहा है। इस कारण पेंशनर के करोड़ों के बिल फिलहाल लम्बित चल रहे हैं।

Related News