UP के इस विभाग में निकली सरकारी नौकरियां, अच्छी सैलेरी पाने के लिए जल्द करें Online अप्लाई

img

लखनऊ ।। यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने अनेक पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की हैं। इन पदों के तहत कुल रिक्तियों की संख्या 117 है।

इसमें अपर अभियन्ता (प्रशिक्षु) के लिए पदों की संख्या 47 है जिसका वेतन 44,900 रुपए तक है, रसायनज्ञ श्रेणी-II के लिए 27 पदों की संख्या है जिसका वेतन 36,800 रुपए है, सहायक लेखाकार के लिए 26 पदों की संख्या है जिसका वेतन 29,800 रुपए है और कार्यालय सहायक-III (लेखा) के लिए पदों की संख्या 26 है जिसका वेतन 27,200 रुपए है।

पढ़िए- लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में 68,500 शिक्षक भर्ती के लिए बड़ी खुशखबरी, आचार संहिता का….

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे, कैंडिडेट्स 21 फरवरी 2019 से 21 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 18- 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

आवेदन शुल्क अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु)/ रसायनज्ञ श्रेणी-II – अनुसूचित जाति श्रेणी (उ.प्र. के मूल निवासी) के लिए रुपए 700/- है, सहायक लेखाकार व अन्य श्रेणी के लिए रुपए 1000/- है और कार्यालय सहायक-III – दिव्यांग श्रेणी के लिए रेजिस्ट्रेशन फीस मात्र 10/- रुपए हैं।

फोटो- डेमो

Related News