सरकार ने लांच किया ऐप, अब आपके हाथ में होंगी सभी सरकारी सेवाएं

img

चंडीगढ़॥ हरियाणा वासियों को अब सरकार की सभी योजनाओं की सूचना एक मोबाइल एप ‘जनसहायक’ पर मिलेगी। एफआईआर भी फोन से ही दर्ज हो जाएगी।

सीएम मनोहर लाल ने बुधवार को यह मोबाइल एप लांच किया। सीएम ने इसे ‘गेटवे-ऑफ हरियाणा’ का नाम दिया है। इस मौके पर सीएम के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी व अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। ‘जनसहायक’ एप का इस्तेमाल मोबाइल फोन नंबर या परिवार पहचान-पत्र के जरिये हो सकेगा।

मोबाइल से लॉग-इन करेंगे तो सेवाएं लेने के लिए परिवार पहचान-पत्र की ऑप्शन देनी होगी। एप पर सरकार की सभी नई योजनाओं का नोटिफिकेशन भी आएगा। सरकारी सेवाएं डायरेक्ट नोटिफाई हो सकेंगी। तीन तरह की कैटेगरी बनाई हैं। इनमें इमरजेंसी सेवाएं, सरकारी सेवाएं व अन्य सेवाएं शामिल हैं।

इमरजेंसी सेवाओं में डायल 112, 108, 100, 103, 104, 105 सहित कई सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इन नंबरों पर क्लिक करते ही फोन मिलेगा और मदद हासिल की जा सकेगी।

अभी तक ‘सरल’ पोर्टल के जरिये नगारिक सेवाओं का ऑनलाइन लाभ लिया जा सकता था। अब सरकार ने इस एप में ही सभी सेवाएं उपलब्ध करवाई हैं। सरकार के सभी विभागों व बोर्ड-निगमों की सभी सर्विस इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगी। इतना ही नहीं, युवा, किसान, महिला, सीनियर सिटीजन आदि की अलग कैटेगरी है। सर्च ऑप्शन में किसी भी कैटेगरी को टाइप करेंगे तो उससे जुड़ी सभी सर्विस डिस्पले हो जाएंगी। इतना ही नहीं, पब्लिक डीलिंग और सीएम विंडो को भी इसके साथ कनेक्ट किया है।

सीएम विंडो की शिकायतें पर इस एप के जरिये की जा सकेंगी। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के लिए आवेदन भी कर सकेंगे और एफआईआर भी इस एप से दर्ज हो सकेगी। सरकार की जुड़ी सभी योजनाओं के अलावा नये कार्यक्रमों व टेंडर भी इसमें उपलब्ध होंगे। टेंडर व नई स्कीम के लिए बाकायदा नोटिफिकेशन आएगी। बिजली-पानी के बिलों का भुगतान भी इस एप के जरिये हो सकेगा। यही नहीं, बस, रेल और हवाई टिकट की बुकिंग भी एप के माध्यम से हो सकेगी।

जनसहायक एप में सक्षम युवा के अलावा खेल विभाग से जुड़ी नौकरियों के अलावा सरकार की सभी नौकरियों का ब्यौरा रहेगा। हरियाणा लोकसेवा आयोग, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की नियमित नौकरियों की नहीं विभिन्न विभागों व बोर्ड-निगमों की कांट्रेक्ट की नौकरियों के बारे में भी एप पर नोटिफिकेशन आएगा।

Related News