अभी- अभी- सरकार ने किया बड़ा ऐलान, बढ़ाया मजदूरों का वेतन

img

मजदूरों और कामगारों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, कोविड आपदा के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे हजारों मजदूरों और जरूरतमंद तबके को दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत दी है।

worker

जी, दरअसल सरकार ने दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और अन्य मदजूरों, लेबरों तथा कामगारों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।

इन लोगों को भी मिलेगा फायदा

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी अकुशल, अर्ध कुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही डिप्टी सीएम ने सभी को बढ़ी हुई दर के साथ पेमेंट सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और मजदूर वर्ग (working class) के हितों को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा कदम उठाया गया है। असंगठित क्षेत्र के ऐसे कामगारों के महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती है, जिन्हें आमतौर से सिर्फ न्यूनतम मजदूरी (minimum wage) मिलती है। ऐसे मजदूरों को फायदा देने के लिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) जोड़कर नये न्यूनतम वेतन की घोषणा की है।

अब ये हुआ नया न्यूनतम वेतन

डिप्टी सीएम ने बताया कि इस ऐलान के बाद अकुशल मजदूरों के मासिक वेतन को 15492 रुपए से बढ़ाकर 15908 रुपए, अर्ध कुशल श्रमिकों के महाना सैलरी को 17069 रुपए बढ़ाकर 17537 रुपए और कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 18,797 रुपए से बढ़ाकर 19291 रुपए कर दिया गया है।

Related News