Corona की जांच को लेकर भारत सरकार का राज्यों को अहम आदेश, कहा जाँच में…

img

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR) ने राज्य सरकारों व केन्द्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिख कर कोरोना (Corona) के मरीजों की जांच में तेजी लाने के निर्देश जारी दिए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन और आईसीएमआर ( ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि कंटेनमेंट जोन में टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के सिद्धांत पर तेज अभियान चलाए ताकि कोरोना के मरीजों का जल्दी पता लगाया जा सके।

icmr guideline

स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को कहा कि वे अपने राज्य के लैब की क्षमता का अधिकतम इस्तेमाल करें, विशेषकर निजी लैब जहां अभी भी बेहद कम टेस्ट किए जा रहे हैं। कोरोना (Corona) की जांच को बढ़ाने के लिए पहले तय किए गए निर्देशों में फेरबदल करते हुए आईसीएमआर ( ICMR) ने टेस्ट की सभी शर्तों को हटा दिया है। अब कोई भी चिकित्सकों की सलाह पर अपनी जांच करा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कहा है कि वे कोरोना (Corona) की जांच के लिए विशेष अभियान चलाएं, मोबाइल वैन की मदद लें। बता दें कि टेस्टिंग को लेकर ICMR ने पहले कई प्रोटोकॉल जारी किया था जिसके तहत कोरोना (Corona) के मरीजों के परिजन या उसके संपर्क में आए लोगों का ही टेस्ट किया जा रहा था। लेकिन अब यह सभी बाधाएं हटा दी गई है। अब कोई भी चिकित्सकों के निर्देश पर अपनी कोरोना की जांच करा सकता है।

Related News