इस राज्य की सरकार आपके अकाउंट में डालेगी 5,000 रुपए, बस करना होगा ये काम

img

नई दिल्ली॥ त्रिपुरा सरकार ने चुनाव पूर्व किए गए वादे के अंतर्गत छात्रों को स्मार्ट फोन देने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। राज्य के विभिन्न डिग्री कॉलेजों, विश्ववद्यालयों तथा सरकार द्वारा संचालति तकनीकी संस्थानों के अंतिम वर्ष के 14608 छात्रों को स्मार्ट फोन दिये जाएंगे।

सीएम बिप्लब कुमार देब ने फ्री में आधुनिक फोन पाने की चाह रखने वाले छात्रों के पंजीकरण के लिए WWW.scholarships.gov.in एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की। इस मौके पर देव ने बताया कि इस पोर्टल पर छात्र छह जून तक अपना पंजीकरण करा पाएंगे और इनकी जांच 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी। आवेदन मंजूर हो जाने पर 30 जून तक छात्रों को फोन की कीमत राशि छात्रों को मुहैया करा दी जाएगी। इसके लिए हर छात्र के अकाउंट में 5,000 रुपए डाले जाएंगे।

तो वहीं दूसरी ओर त्रिपुरा राज्य में कोविड-19 के मामलों में हाल में हुई बढ़ोत्तरी के मद्देनजर ऑल त्रिपुरा गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एटीजीडीए) ने इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार से राजधाऩी अगरतला स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एजीएमसी) में सभी विभागों की ओपीडी सेवा फौरन बन्द करने की मांग की है।

पढि़ए-कश्मीर से 370 हटाने के बाद हिंदुस्तान की बड़ी कार्रवाई, अब देश की सरहद में गिलगिट-बाल्टिस्तान

एटीजीडीए ने राज्य की स्वास्थ्य सेवा विभाग के निदेशक को इस संबंध में लेटर लिखकर सरकार को कोविड-19 के लिए एजीएमसी से अलग स्थान पर एक विशेष हॉस्पिटल की व्यवस्था करने की सलाह दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, किसी भी प्रमुख हॉस्पिटल को कोविड-19 के इलाज के लिए अलग नहीं रखा जा सकता।

Related News