Government of UP :योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को सजा, जज के हाथ से आदेश की कॉपी छीनकर भागा वकील!

img

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को एसीएमएम 3 कोर्ट ने 35 साल पुराने मामले में सजा सुनाई है। सुनवाई के बाद आदेश के सुरक्षित होते ही मंत्री राकेश सचान कोर्ट से भाग निकले। माना जा रहा है कि मंत्री को पहले से ही सजा सुनाए जाने का अनुमान लग था। (Government of UP)

35 साल पुराने गिट्टी चोरी मामले में शनिवार को ACMM-3 कोर्ट ने सुनवाई कर…(Government of UP)

35 साल पुराने गिट्टी चोरी मामले में शनिवार को ACMM-3 कोर्ट ने सुनवाई कर आदेश सुरक्षित किया। मामले की सुनवाई हो जाने के बाद मंत्री राकेश सचान सजा सुनाये जाने की आशंका से कोर्ट से बाहर चले गए। मंत्री वकील पर भी गंभीर आरोप की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक खबर है की मंत्री के वकील ने जज के हाथ से आदेश की कॉपी छीनकर भागने का आरोप है। (Government of UP)

बतादें कि मामला तब का है जब मंत्री राकेश सचान रेलवे…(Government of UP)

बतादें कि मामला तब का है जब मंत्री राकेश सचान रेलवे ठेकेदार थे। कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र के निवासी राकेश सचान ने अपनी राजनीतिक शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी। 2019 लोकसभा चुनाव में वे एसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए था। 2022 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और कानपूर देहात के भोगनीपुर से समाजवादी पार्टी के नरेंद्र पाल सिंह को हराया और योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री पद प्राप्त किया। (Government of UP)

Indian Railway: गेट बंद करने के लिए ड्राइवर ने रोकी ट्रेन, वायरल हुआ वीडियो

Feng Shui: व्यापार में चाहिए तरक्की तो इस तरह से रखें मां लक्ष्मी जी की मूर्ति

Hybrid Car: टोयटा और मारुती ने भारत में किया हाइब्रिड कार लॉन्च, जाने हाइब्रिड कार की पूरी जानकारी

 

Related News