CAA के विरूद्ध प्रदर्शन में तोड़ी थी सरकारी सम्पत्ति, अब भरने पड़ेंगे 21 लाख रुपए

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी में राजधानी लखनऊ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को 13 लोगों को ‘CAA’ के विरूद्ध हुए प्रदर्शनों के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर नोटिस दिया। इन 13 लोगों से सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई करने के लिए कुल 21 लाख रुपए की वसूली की जाएगी।

पुलिस अफसर ने बताया कि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के द्वारा लखनऊ में 13 लोगों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया गया है। इन सभी 13 लोगों को अगले 30 दिन के अंदर 21 लाख रुपए जमा करने होंगे। इसके अलावा पूरे यूपी में कुल साढ़े 4 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति को दंगाइयों ने ‘CAA’ के विरूद्ध हुए प्रदर्शनों के दौरान नुकसान पहुंचाया था। ये 13 लोगों की लिस्ट दंगाइयों से नुकसान भरपाई करने के लिए पहली लिस्ट है।

दरअसल, बीते 19 दिसंबर 2019 को लखनऊ के हसनगंज, खदरा, परिवर्तन चौक और भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में ‘CAA’ के विरूद्ध उग्र प्रदर्शन हुए थे, जिसमें दंगाइयों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके थे और बड़े पैमाने पर सरकारी और निजी सम्पत्ति को नुकसान को पहुंचाया था। आपको बता दें कि तब उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी थी कि सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाइयों की सीसीटीवी की सहायता से पहचान की जाएगी।

पढ़िए-जहीर खान ने बुमराह को दी ये सलाह, ऐसा करों वरना हर बल्लेबाज लगाएगा छक्के

Related News