Corona Virus को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कर के दिखाया ऐसा काम जानकर रह जाएंगे दंग

img

नई दिल्ली॥ चीन में फैले Corona Virus के खौफ से पूरी दुनिया हलाकान है ऐसे में भारत में भी इसको लेकर डर व्याप्त है। तेलंगाना में Corona Virus से सन्क्रमण का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन लोगों में इसका डर बना हुआ है। इसके चलते तेलंगाना में चिकन और अंडे खाने से वायरस फैलने की अफवाहें भी फैलाई गईं। इन अफवाहों को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार ने अनोखा जुगाड़ निकाला है।

शुक्रवार को राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने खुले मंच पर चिकन और अंडे खाकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की। यह इवेंट हैदराबाद के नेकलेस रोड में आयोजित हुआ जहां तेलंगाना सरकार के मंत्री केटी रामाराव, इतेला राजेंदर, श्रीनिवास यादव ने दूसरे मंत्रियों और सांसद डॉ. रंजीत रेड्डी मंच पर मौजूद रहे। सभी नेताओं ने चिकन खाकर लोगों में Corona Virus को लेकर फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की।

बात दें कि Corona Virus के डर को समाप्त करने के लिए तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में चिकन मेला भी लगाया जा रहा है। Corona Virus के डर के चलते देश में अंडे और चिकन की थोक कीमतों में 15 से 30 फीसदी तक गिरावट आई है।

पढि़ए-अभी-अभी- ट्रेन से भिड़ी बस के हुए 3 टुकड़े 20 की दर्दनाक मौत!

पोल्ट्री से जुडे़ लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म खासकर Whatsapp पर Corona Virus को लेकर तरह-तरह के मेसेज फैलाए जा रहे हैं। मालूम हो कि चीन में Corona Virus के कहर से मरने वालों की संख्या 2200 को पार कर गई है। अब तक 22 देशों में इसके संदिग्ध मामले सामाने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे इमरजेंसी घोषित कर चुका है। भारत में भी अब तक इसके तीन मामले सामने आ चुके हैं।

Related News