रमजान पर सरकार का बड़ा फैसला, CORONA के मुस्लिम मरीजों को खाने में दी जाएगी बिरयानी

img

नई दिल्ली॥ तेलंगाना सरकार ने पवित्र माह रमजान के दौरान इच्छुक CORONA मुस्लिम मरीजों को पौष्टिक भोजन सुनिश्चित कराने के लिए अस्पतालों को निर्देश दिए हैं। ये सूचना अफसरों ने दी।

Corona Virus

अफसरों ने बताया कि सरकार ने इस मामले को लेकर हैदराबाद के गांधी अस्पताल को निर्देश दिए हैं। गांधी अस्पताल CORONA के मरीजों का नोडल केंद्र है। हॉस्पिटल को मुस्लिम रोगियों को सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद पौष्टिक और संतुलित भोजन देने के लिए कहा गया है। बता दें कि रमजान के दौरान मुस्लिम दिन में पानी तक नहीं पीते हैं। ये उनका पवित्र महीना होता है इसलिए मरीजों में भी रोजा रखने की इच्छा होगी।

अस्थाई मेन्यू के मुताबिक, रोजा रखने वाले रोगियों को रमजान के महीने के दौरान सुबह 3.30 बजे ब्रेड, चावल, दाल और सब्जी दी जाएगी। साथ ही वैकल्पिक दिनों में चिकन और मटन भी उपलब्ध कराया जाएगा। रोजा तोड़ने के लिए उन्हें उन्हें टमाटर की चटनी और चिकन फ्राई के साथ चावल या सब्जी बिरयानी परोसी जाएगी।

पढ़िए-इन 11 राज्यों में कोविड-19 पर मिल रही है जीत, अभी तक आधे से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौटे

खबर के अनुसार, मरीजों को वैकल्पिक दिनों में चिकन बिरयानी, सादा चावल, सब्जी, दाल और अंडे दिए जाएंगे। एक स्वास्थ्य अफसर ने कहा कि मेन्यू को यह सुनिश्चित करने के लिहाज से बनाया गया है कि उपवास करने वाले मुस्लिम रोगियों को अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करने के लिए प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मिलते रहें जो CORONA से विरूद्ध लड़ने के लिए आवश्यक ऊर्जा प्रदान करेंगे।

Related News