सरकार का बड़ा फैसला: चीन समेत इन देशों के लोगों को नहीं मिलेगा भारत का ई-वीजा

img

नई दिल्ली। भारत- चीन सीमा पर अड़ियल और आक्रामक रवैया अपना रहे चीन को भारत उसी की भाषा में जवाब दे रहा है। इस बार भी भारत ने कुछ ऐसा ही किया जिससे चोट भी लगेगी और आवाज भी नहीं आएगी। दरअसल, भारत दोबारा से 152 देशों के लिए ई-वीजा की सुविधा को बहाल कर रहा है लेकिन इस बार चीन, हॉन्ग-कॉन्ग और मकाऊ को ई-वीजा देने की लिस्ट से बाहर कर दिया है। वहीं, ताइवान, सिंगापुर, वियतनाम, और अमेरिका सहित 152 देशों के लोग ई-वीजा सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।

e-visa

चीन के साथ ही कनाडा, ईरान, यूनाइडेड किंगडम, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, इंडोनेशिया और सऊदी अरब को भी भारत ने ई-वीजा की सुविधा की लिस्ट बाहर कर दिया है। भारत ने परस्पर सहयोग न मिलने की वजह से इन देशों को सूची से बाहर रखा है। एक खबर के अनुसार इससे पहले चीन सहित 171 देशों को भारत में ई-वीजा सुविधा मिली थी।

माना जा रहा है कि चीन को ई-वीजा सुविधा से दूर रखने का फैसला पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश की वजह से लिया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देशों पर गौर करें तो 6 अक्टूबर से पहले जारी हुए मौजूदा ई-वीजा और सामान्य टूरिस्ट वीजा अभी निलंबित ही रहेंगे।

Related News