सरकार का बड़ा फैसला : इस राज्य में 22 जनवरी तक के लिए बंद हुए स्कूल- कॉलेज

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस और भीषण सर्दी की वजह से स्कूलों की छुट्टियां 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले 95 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं।

school closed

अकेले लखनऊ में रविवार को कोरोना वायरस ने 2761 लोगों को अपना शिकार बनाया। राजधानी में सबसे अधिक मामले आलमबाग में देखने को मिले। यहां एक दिन में 445 मरीज सामने आये हैं। प्रदेश भर में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की भी कोविड जांच कराई जा रही है। राहत की बात ये है कि इस बार मरीजों को अस्पताल भर्ती होने की जरूरत कम पड़ रही हैं।

राजधानी के आलमबाग इलाके में 445 मरीज मिले हैं। दूसरे नम्बर पर रहे अलीगंज में 426 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चिनहट में 425 लोगों को इस वायरस ने अपना शिकार बनाया। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल के मुताबिक संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

Related News