निजी भूमि पर वृक्षारोपण के लिए अनुदान

img

सब मिशन ऑन एग्रोफॉरेस्ट्री योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा कृषकों को अपनी निजी भूमि पर पौधशाला स्थापना एवं वृक्षारोपण के लिए अनुदान दिया जा रहा है। खेत के मेड़ पर वृक्षारोपण करने पर 150 पौध प्रति हे0 रोपण पर कुल रू0 35 प्रति पौध का अनुदान देने की व्यवस्था है।

tree planting

यह अनुदान चार किश्तों में दिया जायेगा, जिसमें प्रथम वर्ष की किस्त 14 रुपये प्रति पौध एवं द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष में प्रत्येक वर्ष 07 रुपये प्रति पौध का अनुदान दिया जायेगा।
यह जानकारी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने दी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार फसल के साथ ब्लॉक  करने पर 500 पौध प्रति हे0 रोपण पर अनुदान राशि दी जा रही है। यह अनुदान राशि 28 रुपये प्रति पौध के हिसाब से चार किस्तों में दी जायेगी, जिसमें प्रथम वर्ष रू0 11.20/-प्रति पौध तथा अन्य आगामी तीन वर्षों में रू0 5.60/-प्रति पौध दिये जाने का प्राविधान है।

Related News