कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में हुई बड़ी लापरवाही, राशन किट में मरा चूहा मिला

img

देहरादून॥ ज्वालापुर के आंबेडकर ऩगर में राशऩ किट से मरा हुआ चूहा निकलने के मामले में विरोध करने वाले पक्ष पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा-कांग्रेस की सियासत गरम हो गई।

mouse in ration

रात में महापौर के पति समेत कुछ कांग्रेसी ऩेताओं ने ज्वालापुर कोतवाल से मुलाकात कर मंत्री के जनसंपर्क अफसर और पार्षद के विरूद्ध भी केस दर्ज करने की मांग की। तो वहीं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कार्यकर्ताओं समेत मंगलवार को ज्वालापु़र कोतवाली के बाहर धरने की चेतावनी दी है।

ज्वालापु़र के आंबेडकर ऩगर में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव, पार्षद नेपाल सिंह रविवार को राशन बांट रहे थे। उसी दौरान एक राशन किट से मरा हुआ चू़हा निकलने पर हंगामा हो गया था। कई घरवालों ने अपना राशन सड़क पर फेंक दिया था।

पढि़ए-अब होगा कोरोऩा का जड़ से सफाया, हिंदुस्तान के इस अस्पताल ने पाई सफलता, वायरस को मारने वाले वैक्सीन का ट्रायल हुआ सफल

दो पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई। इस मामले में पुलिस ने पार्षद नेपाल सिंह की तहरीर पर दूसरे पक्ष के नवीन, विशाल, जॉनी आदि के विरूद्ध मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। रात में ही नवीन ने दूसरे पक्ष के सुमित भार्गव, नेपाल सिंह, संजय सिंह, निशा पुंडीर, बंटी आदि के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दी।

Related News