GST काउंसिल की बैठक, इन वस्तुओं पर मिल सकती है राहत

img

नई दिल्ली ।। अर्थव्यवस्था की सुस्त पड़ती रफ्तार के बीच आज गोवा में वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है। यह काउंसिल की 37वीं बैठक होगी और इसमें कई वस्तुओं पर रेट कट की उम्मीद इंडस्ट्री को है। इस बैठक में बिस्किट, माचिस और होटल इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है, लेकिन ऑटो सेक्टर को राहत मिलना मुश्किल लग रहा है।

 

इस GST काउंसिल की बैठक में ऑटोमोबाइल, बिस्किट, माचिस, आउटडोर कैटरिंग सेगमेंट के GST रेट में बदलाव की बात एजेंडे में रखी गई है लेकिन कहा जा रहा है कि केवल होटल इंडस्ट्री को इस बैठक में राहत मिल सकती है जबकि ऑटो इंडस्ट्री कारों पर लगने वाले 28 फीसदी GST को घटाकर 18 फीसदी करने की मांग कर रही है, इंडस्ट्री की इस मांग पर कई राज्य सरकारें ही सहमत नहीं दिख रही हैं। इसके अलावा तरह माचिस उद्योग को भी दो तरह की GST दरों से मुश्किलें हो रही हैं और काउंसिल राहत की उम्मीद है।

पढि़ए- मोदी को अपमानजनक शब्द कहना राजद्रोह नहीं!

GST काउंसिल की फिटमेंट कमेटी का मानना है कि ऑटो सेक्टर में रेट कटौती से कलेक्शन पर असर पड़ेगा क्योंकि इस सेक्टर से सालाना 50 से 60 हजार करोड़ रुपए का GST कलेक्शन होता है। वहीं सूत्रों की मानें तो GST परिषद की समायोजन समिति राजस्व की कड़ी स्थिति का हवाला देते हुए बिस्किट से लेकर कार उद्योग की GST में कटौती की मांग खारिज कर दी है।

फोटो- फाइल

Related News