अनलॉक -4 में मेट्रो के संचालन के लिए जारी हुई गाइडलाइन, कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगे मेट्रो स्टेशन

img

नई दिल्‍ली : केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को बताया कि देश भर में सात सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलने की इजाजत दी गई है।

उन्‍होंने आगे बताया कि जहां एक से अधिक लाइन है वहां सात सितंबर से चलाया जाएगा ताकि 12 सितंबर से सभी कॉरिडोर खुल जाएं। ट्रेनों की फेरों को भी बढ़ाया जाएगा, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक इसकी पहुंच बन सके। हालांकि इसे कुछ चरणों में किया जाएगा।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा स्टेशन पर प्रवेश
मेट्रो स्‍टेशन में बिना थर्मल स्‍क्रीनिंग के प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही अगर किसी शख्‍स के शरीर का तापमान थर्मल स्‍क्रीनिंग में बढ़ा मिलता है तो उसे मेट्रो में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही मेट्रो के स्‍टेशन अगर कंटेनमेंट जोन में पड़ते हैं तो उसे नहीं खोला जाएगा। मास्‍क और शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान हर शख्‍स को रखना होगा। मेट्रो में यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठना होगा।

दिल्‍ली मेट्रो के प्रमुख ने बताया कि हम प्रारंभिक रूप में पहले सिर्फ एक लाइन को खोलेंगे। यह सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम चार बजे से लेकर रात आठ बजे तक ही चलेगी। तथा बाद में आवश्यकतानुसार फेरों की संख्या धीरे धीरे बढ़ायी जाएगी।

दिल्ली मेट्रो के प्रमुख ने बताया कि मेट्रो के एक कोच में अधिक से अधिक 50 लोगों के सफर करने की व्यवस्था होगी। इससे अधिक लोगों के सवार होने पर यात्री कोच से उतारे भी जा सकते हैं। उन्हें दूसरी मेट्रो ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा। मेट्रो में शारीरिक दूरी के नियम के पालन के निरीक्षण के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

Related News